रांची: महिला थाना प्रभारी रहीं रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई ने गुरुवार को चौथे चरण के दूसरे दिन साहिबगंज एसडीपीओ सहित तीन लोगों से पूछताछ की।
बताया जाता है कि सीबीआई ने अब दूसरा रुख खंगालना शुरू कर दिया है। सीबीआई अब रूपा तिर्की की मौत को धनंजय मिश्रा हत्याकांड से जोड़ कर देख रही है।
इस संबंध में सीबीआई ने अब तक मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक कुमार और उस समय महिला थाना प्रभारी रही रूपा के अंडर की दो होमगार्ड से जानकारी ली है।
वहीं, सीबीआई ने गुरुवार को साहिबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दुबे और रूपा तिर्की के सहकर्मी रहे एसआई ज्योत्सना महतो से भी जानकारी ली है।
बताया जाता है कि धनंजय मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने उनकी पत्नी दीपिका मिश्रा को पति की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
बतौर महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने दीपिका मिश्रा को गिरफ्तार कर एसपी के समक्ष पूछताछ के लिए प्रस्तुत किया था।
इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। धनंजय मिश्रा को पंकज मिश्रा के रिश्तेदार बताया जा रहा है। बहरहाल सीबीआई रूपा तिर्की मौत मामले में हर एक कड़ी को खंगाल रही है।