रांची: गुरुवार को CBI के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में रिश्वत लेते गिरफ्तार CCL हजारीबाग एरिया के चरही रेलवे साइडिंग इंचार्ज विजय प्रसाद मेहता को CBI ने पेश किया।
पूछताछ के लिए 2 दिनों की रिमांड (Remand) का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए जेल भेज दिया।
कल पूछताछ के लिए ले जाएगी CBI
CBI ने बुधवार को विजय प्रसाद मेहता को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
CCL हजारीबाग एरिया चरही के रेलवे साइडिंगकर्मी श्याम मांझी से किसी काम को लेकर घूस मांग रहा था।
इसी की शिकायत CBI से की गई थी। बताया जा रहा है कि CBI पूछताछ के लिए शुक्रवार को आरोपी को ले जाएगी।
दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।