रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में एक महिला रश्मि रमन मिश्रा से चेन छिनतई की घटना (Chain Snatching Incident) हुई है। इस संबंध में रश्मि रमन ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया है कि वह अशोक नगर में रहती हैं। हरिहर सिंह रोड (Harihar Singh Road) में अपनी बहन के घर वह तीन नवंबर को आई थीं। शाम 7.15 बजे वह दवा खरीदने के लिए बाहर निकली थीं।
अपराधियों का चेहरा नहीं देख पाई
जैसे ही वह हरिहर सिंह रोड में वंदना मेडिकल हॉल के समीप वाली गली में पहुंचीं, वहां कुछ अंधेरा था। उसी दौरान बाइक से दो युवक आए और उनकी सोने की चेन व लॉकेट गले से छीनकर मोरहाबादी की ओर फरार हो गए।
चेन व लॉकिट (Chain and Locket) करीब एक लाख रुपए का था। अंधेरा होने की वजह से वह बाइक सवार अपराधियों का चेहरा नहीं देख पाई। दोनों लड़कों की उम्र 24 से 26 वर्ष के बीच होगी। उनके बाल थोड़े लंबे थे।