रांची: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Jharkhand State Commission for Protection of Child Rights) की अध्यक्ष काजल यादव ने बुधवार को रांची जिले के बाल सुधार गृह (Juvenile Home) और आंगनबाड़ी केंद्र (Home and Anganwadi Center) का निरीक्षण किया।
क्या पाया निरीक्षण के दौरान…
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने Anganwadi Center के सभी बच्चों से पौष्टिक आहार (Nutritious Food) और भोजन से संबंधित विशेष जानकारी ली।
साथ ही खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। अध्यक्ष ने बाल सुधार गृह के बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बाल सुधार गृह के गृहपति (Householder) को निर्देश दिया कि एसओपी में निर्धारित मानकों का वे अक्षरश: पालन करें।
बाल सुधार गृह में साफ-सफाई की स्थिति संतोषप्रद (Satisfactory) थी लेकिन दीवारों पर रंग रोगन की आवश्यकता महसूस की गई।
इस दौरान आयोग के सदस्य सुनील वर्मा, उज्जवल प्रकाश तिवारी के साथ DCPO, SDPO और CWC के सदस्य उपस्थित थे।