Chaitra Navratri: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग में 30 मार्च को भारतीय हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल (Chaitra Shukla) प्रतिपदा को लेकर शनिवार को विशेष पूजा- अर्चना, भजन- कीर्तन सत्संग, महाप्रसाद और महाआरती का आयोजन किया गया।
वहीं मंदिर परिसर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 200 वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा महाप्रसाद खीर का वितरण किया जाएगा।
वहीं दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक भजन- संकीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम होगा। इसके बाद सामूहिक आरती की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ (Sanjay Saraf) ने सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।