रांची: चान्हो थाना पुलिस ने बिजुपाड़ा चौक स्थित एनएच पर छापेमारी कर एक अपराधी अनिल गोप को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं।
इसके पास से एक देशी पिस्टल एक खाली मैगजीन और एक डस्टर वाहन (जेएच 08 ई 0464) बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में वाहन से हथियार बरामद किया गया।
बताया जाता है कि अनिल पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही हैं।