रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान घायल होने वाले कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) के जवान राजेश कुमार के बलिदान होने का दुःखद समाचार मिला।
परमात्मा दिवंगत जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले के अति उग्रवाद प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू गांव के पास स्थित जंगल पहाड़ी में गुरुवार दोपहर IED विस्फोट में कोबरा बटालियन के एक जवान राजेश कुमार का बलिदान हो गया जबकि एक जवान भूपेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल है।