मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा दरगाह पर की चादरपोशी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है, यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देती है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को उर्स के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह (Risaldar Baba Dargah) पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा दरगाह पर की चादरपोशी-Chief Minister Hemant Soren laid a sheet on Risaldar Baba Dargah

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है। यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देती है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा दरगाह पर की चादरपोशी-Chief Minister Hemant Soren laid a sheet on Risaldar Baba Dargah

यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा (Faith and Devotion of Religion and Community) का केंद्र बनी हुई है। इससे पूर्व दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा दरगाह पर की चादरपोशी-Chief Minister Hemant Soren laid a sheet on Risaldar Baba Dargah

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply