रांची: राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12558.50 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे।
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री 3195.30 करोड़ की योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 1493.38 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।
जिन योजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के आवास तथा रांची के कांके में ट्रांसपोर्ट नगर प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री रांची में कांटाटोली फ्लाई ओवर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यह फ्लाई ओवर शांति नगर कोकर से योगदा सत्संग आश्रम तक बनेगा।
इसकी लागत 224. 94 करोड़ रुपये की है। मुख्यमंत्री 113 करोड़ की लागत से रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री 28 प्रखंड भवनों के निर्माण, 108 ग्रामीण सड़कों, 71 पुल योजनाओं, हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजनाओं और 102 पथों का शिलान्यास भी करेंगे।
साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में ग्रामीण जलापूर्ति से संबंधित 8428.79 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सरले हाउसिंग पार्क, हजारीबाग, आवास बोर्ड के नये कार्यालय के साथ-साथ 27 सड़कों और पांच पुलों का भी उद्घाटन किया जायेगा।
रांची में पांच धुमकुड़िया भवन निर्माण, गिरिडीह में जाहेर स्थान, मांझी हब्स का उद्घाटन किया जायेगा। पतरातू और रातू में ग्रिड सबस्टेशन का उदघाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे।
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
ग्रामीण विकास
राज्य योजना से 28 प्रखंड भवनों का निर्माण : 154.59
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत 31 योजनाएं : 18.73
ग्रामीण कार्य विभाग
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 108 पथ योजना : 629.58
आरसीपीसीएल के तहत 125 सड़कों का निर्माण : 595.93
आरसीपीसीएल के तहत 71 पुलों का निर्माण : 169.49
जल संसाधन विभाग
सुवर्णरेखा परियोजना अन्तर्गत खरकई बराज से पानी लिफ्ट कर पाइपलाइन द्वारा सिंचाई देने एवं पेयजलापूर्ति के लिए सीतारामपुर जलाशय में पानी जमा करने का टर्न की कार्य : 132.95
जादूगोड़ा वितरणी तथा आसनबनी वितरणी से पाइपलाइनद्वारा सिंचाई प्रणाली का टर्न की आधार पर निर्माण कार्य : 86.44
नेशनल हाइडोलाजी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जल गुण नियंत्रण प्रयोगशाला तथा डाटा एवं ट्रेनिंग सेंटर भवन का निर्माण : 12.96
नगर विकास एवं आवास विभाग
हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजना : 47.10
रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए आवास का निर्माण : 69.90
रांची शहर में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण : 113.24
योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से शांति नगर, कोकर तक (वाया कांटाटोली) फ्लाईओवर : 224.94
धनबाद बैंक मोड़ के पास पांच तल्ला वाणिज्यिक भवन : 23.78
झरिया अंचल वार्ड 8.31 संख्या 36, 43, 44 एवं में पथ का मजबूती कार्य : 08.31
धनबाद नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 27 कोहिनूर मैदान, हीरापुर में वेंडिंग जोन का निर्माण: 02.07
धनबाद नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 21 बरटांड स्टैंड में 2 अदद (50 बेड) के आश्रयगृह का निर्माण : 01.30
पथ निर्माण
102 पथों का निर्माण : 1627.52
दो पुलों का निर्माण : 12.42
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
विभिन्न जिलों में ग्रामीण जलापूर्ति संबंधित विभिन्न योजनाएं : 8428.79
भवन निर्माण विभाग
गुमला में नए अनुमंडलीय कार्यालय भवन : 06.23
गुमला में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 04.18
बगोदर सरिया, गिरिडीह में नए अनुमंडलीय कार्यालय भवन का निर्माण : 08.05
सिमरिया, चतरा में नये अनुमंडलीय आवासीय भवन : 10.39
लोहरदगा में नए अनुमंडलीय कार्यालय भवन : 09.48
लोहरदगा, सरायकेला, कोडरमा, जामताड़ा, रामगढ़, पाकुड़ में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण
कल्याण विभाग
आइटीआइ बुंडू में 100 बेड के छात्रावास : 02.43
साहिबगंज में छह कब्रिस्तानों की घेराबंदी : 01.27
गुमला में चार छात्रावासों का मरम्मत/जीर्णोद्धार कार्य : 03.31
गुमला में कब्रिस्तानों की घेराबन्दी : 0.28
गुमला में धुमकुड़िया भवन का निर्माण : 0.36
गुमला में आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन निर्माण : 0.80
स्वास्थ्य विभाग
हजारीबाग सदर अस्पताल में रैंप व लिफ्ट : 02.45
एमजीएम जमेशदुपर में लिफ्ट, कैथलैब के कार्य : 0.93
पीएमसीएच, धनबाद में लेक्चर थियेटर : 03.82
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण
संयुक्त श्रम भवन, गिरिडीह का निर्माण : 03.35
बोकारो में श्रम न्यायालय भवन निर्माण : 02.52
विभिन्न जिलों में सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का निर्माण : 43.45
इन योजनाओं का होगा उद्घाटन
ग्रामीण विकास विभाग
धनबाद जिला के प्रखंड सह अंचल बलियापुर में कार्यालय
निरसा प्रखंड कार्यालय
बुंडू प्रखंड सह अंचल का कार्यालय
गुमला के विशुनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय
बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय
जल संसाधन विभाग
जेनासाई वीयर योजना के लाइनिंग एवं नहरों के पुनरूद्धार कार्य:
लोरगरा जलाशय योजना के नहरों का निर्माण
नगर विकास एवं आवास विभाग
चाकुलिया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट
कतरास में लिलोरी स्थान पार्क का विकास
हजारीबाग देवघर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट
झारखंड राज्य आवास बोर्ड, रांची का नया कार्यालय भवन
रणधीर वर्मा स्टेडियम का सौंदर्यीकरण
चासनाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विवाह मंडप का निर्माण
बलिहारी में विवाह भवन का निर्माण।
भवन निर्माण विभाग
गिरिडीह के नए समाहरणालय भवन
कल्याण विभाग
खूंटी के कर्रा में एकलव्य विद्यालय
ओरमांझी में आश्रम विद्यालय
कांके में प्लस टू हाई स्कूल के भवन
जमशेदपुर के धालभूमगढ़ स्थित नरसिंहगढ़ (पावड़ा) में जीएनएम छात्रावास का निर्माण