Ranchi Hemant Soren Convoy : शनिवार को राजधानी रांची के शहर के अति व्यस्त सड़क व संवेदनशील किशोरगंज चौक से ठीक पहले चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन के काफिले (Hemant Soren Convoy) को ब्रेक लगाना पड़ा।
CM हेमंत देवघर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए थे। इसी क्रम में उनका काफिला हरमू मुक्तिधाम से आगे बढ़ा, जहां सड़क जाम थी। इसी वजह से CM के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा।
4 जनवरी 2021 को ओरमांझी में हुआ था ऐसा…
CM की सुरक्षा में तैनात अधिकारी दौड़ पड़े। इसके बाद किशोरगंज ट्रैफिक पोस्ट (Kishoreganj Traffic Post) पर तैनात ट्रैफिक के जवान भी हरकत में आए। तुरंत जाम हटवाया गया और काफिले को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
याद कीजिए, 4 जनवरी 2021 को ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश बरामद होने की घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम 5:35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की थी।
काफिले के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों और पुलिसकर्मियों (Traffic constables and Policemen) के साथ उनकी झड़प भी हो गई थी।