रांची में तालाब से युवक की मिली लाश, शिनाख्त नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बनस तालाब से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया।

शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

आशंका जताई जा रही है कि नशे में युवक तालाब में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई है।

थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि लगभग 35 वर्ष के एक युवक का शव को तालाब से मिला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आसपास के लोगों से पहचान कराने पर किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।

Share This Article