रांची: चुटिया रेलवे कॉलोनी के पंचवटी चौक स्थित सब्जी मंडी के पास हुई हत्या का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अरविंद कुमार, पप्पु यादव और राधे श्याम बैठा उर्फ लोधमा शामिल हैं।
इनके पास से घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया हथियार (बांस) बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी के पंचवटी चौक स्थित सब्जी मंडी के पास धर्मा महली की हत्या कर दी गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल अरविंद कुमार, पप्पू यादव और राधेश्याम को गिरफ्तार किया।
पुलिस के द्वारा किए गए पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर धर्मा के सिर पर बांस से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। धर्मा मूल रूप से खूंटी का रहने वाला था।