Ranchi Chutia Police: रांची चुटिया थाना पुलिस ने बिहार ले जा रहे HONDA सिटी कार से अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign Liquor) को जब्त किया किया है। बरामद शराब अलग-अलग ब्रांड ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम, ब्लैक हॉर्स व्हिस्की (Horse Whiskey) का कुल 200 लीटर जब्त किया गया है।
साथ ही मामले में सुरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। सिटी SP राजकुमार मेहता (City SP Rajkumar Mehta) ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रुप से विदेशी शराब लोड कर कार में बिहार ले जाया जा रहा है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने होंडा सिटी कार को सुजाता चौक पर रुकने का इशारा किया। इसके बाद वह कार घुमाकर भागने लगा।
कार में दो लोग सवार थे। दोनों सिरमटोली रोड स्थित ब्लाइंड स्कूल के पास कार छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया और एक भागने में सफल रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने फरार व्याक्ति का नाम राहुल बताया। उसकी तलाश की जा रही है।