रांची चुटिया थाना में 19 डिसमिल जमीन हड़पने का मामला, दर्ज हुई FIR

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चुटिया थाने में जमीन हड़पने के मामले को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।

चुटिया मुकचुंद टोली निवासी अविनाश पांडेय ने गलत ढंग से जमीन हड़पने को लेकर एफआइआर दर्ज कराई है।

जिसमें बताया है कि चुटिया केतारीबगान निवासी नवीन केरकेट्टा, मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी निवासी संजय सिंह, ओवरब्रिज चुटिया निवासी पुरुषोत्तम मिश्रा, विंध्यवासिनी नगर चुटिया निवासी नरेंद्र पाठक, चुटिया अमरावती कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने मिलकर उनकी 19 डिसमिल जमीन गलत तरीके से ली है।

जबकि उनकी जमीन पर पूरे पैसे देने के बाद ही पोजिशन किए जाने से संबंधित एग्रीमेंट भी किया गया था।

इस मामले में कोर्ट में शिकायतवाद के बाद चुटिया थाने में एफआइआर दर्ज कराइ गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

Share This Article