साल 2022 से अब तक CID के साइबर अपराध थाने में 22924 मामले दर्ज और…

Central Desk

Ranchi CID: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) थाने में मार्च 2022 से अबतक 22,924 मामले दर्ज हुए हैं।

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये फ्रीज किये गये। फरवरी से लेकर अब तक पिछले तीन महीने में साइबर अपराध थाने में साइबर ठगी से संबंधित 18 कांडों में पीड़ितों को पैसा रिफंड कराया गया।

साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी (Cyber Fraud) के एक करोड़ एक लाख 80 हजार 791 रुपये पीड़ितों को रिफंड कराया।

CID के साइबर अपराध थाना की DSP नेहा बाला ने बुधवार को बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर आप साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

रिपोर्ट किये जाने पर साइबर थाना ठगी से संबंधित बैंक खाता और ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करता है।

DSP ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर ठगी की रिपोर्टिंग के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल (National Cyber ​​Crime Reporting Portal) की शुरुआत की है।

इसके तहत डिजिटल बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और UPI के इस्तेमाल से होने वाली साइबर ठगी की त्वरित रिपोर्टिंग के लिए सिटिजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (Citizen Financial Fraud Reporting and Management System) विकसित की गयी है। इस पर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है।