रांची: राजधानी के कांके में गुरुवार देर रात सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना कांके थाना क्षेत्र स्थित सीआईपी के पास की है।
मृतक का पहचान सीआईपी में कार्यरत एसआईएस के सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने गार्ड को सड़क के किनारे पड़ा देखा। उसके बाद अन्य गार्ड को सूचना मिली।
सभी जब वहां पहुंचे तो कमलेश की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस के मुताबिक हमलावरों के संबंध में छानबीन की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के जरिए भी पुलिस कातिल का पता लगाने में जुट गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है
गार्ड कमलेश प्रसाद को अपराधियों ने किस वजह से गोली मारी, इसकी वजह सामने नहीं आ पायी है।
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। कांके थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, लेकिन किसने सुरक्षा गार्ड को गोली मारी है। अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।