रांची: रांची के पिठोरिया पुलिस ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 25 लाख 70 हजार के ठगी करने के मुख्य आरोपित निवेश पोद्दार को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में 17 जुलाई 2020 को केसरी मोहल्ला निवासी शिवदास वर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर निवेश कुमार ने नीति सलाहकार के पद पर कार्यरत रहने का झांसा दिया और 30 लाख 70 हजार रुपए ठगी की। शक होने पर पैसे की मांग करने पर उसने पांच लाख रुपया लौटाया।
इसके बाद वह पैसे देने में टालमटोल करने लगा। फिर उसने 16 लाख और आठ लाख का चेक दिया।
दोनों चेक कैश नहीं हुआ। पच्चीस लाख 70 हजार रुपया की ठगी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।