रांची में घर के भीतर एक वकील अपनी पत्नी से कर रहा था मारपीट, महिला ने पर्ची फेंकी बाहर और आसपास के लोगों ने बुला दी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: दूसरों के मामलों में कानून का पाठ पढ़ाने वाले एक वकील द्वारा खुद महिला हिंसा करने का मामला सामने आया है।

जी हां, कोतवाली इलाके के काली बाबू स्ट्रीट निवासी एक वकील द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने उस समय महंगा पड़ गया जब महिला ने घर के बाहर एक पर्ची फेंक दी और आसपास के लोगों ने फोन करके पुलिस बुला दी।

फिर क्या था पुलिस पीड़िता को लेकर थाने आई और उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया।

क्या कहती है पीड़िता

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे घर में बंद कर बेरहमी से मारपीट किया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Husband Suicide Attempt After Dispute With Wife For Wine - शराब को लेकर  पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया यह कदम | Patrika News

मारपीट की वजह से वह परेशान है, मारपीट करने के बाद अक्सर वकील बाहर से ताला बंद कर चले जाते हैं। मजबूर होकर उसने पर्चा फेंका, ताकि मदद मिल सके।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस के अनुसार, वकील आनंद गुप्ता अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे थे।

इसी दौरान वकील की पत्नी ने एक पर्चा अपने घर से बाहर फेंका। पर्चा मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने लाकर उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया।

Share This Article