जानिये रांची पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों से किस बात का लग रहा डर

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कहीं पुलिसवालों को कोरोना संक्रमण न हो जाये, रांची पुलिस को इसकी चिंता सता रही है।

इस समस्या से निपटने के लिए रांची पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है।

रांची पुलिस ने फैसला किया है कि वह गिरफ्तार अपराधियों को पीपीई किट पहनाने के बाद ही उनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ करनेवाले पुलिसकर्मियों को मास्क और ग्लव्स दिये जायेंगे।

इस एक्शन प्लान के तहत रांची पुलिस जिले के सभी थानों को पीपीई किट मुहैया करायेगी।

रांची पुलिस जल्द ही इस प्रस्ताव को पुलिस विभाग के पास भेजकर उससे पीपीई किट मुहैया कराने का आग्रह करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ के लिए होगा अलग कमरा

इस एक्शन प्लान के तहत अपराधियों से पूछताछ के लिए थाना में अलग कमरा निर्धारित किया जायेगा। उसी कमरे में अपराधी को ले जाने से पहले और बाद में उसे सैनिटाइज किया जायेएगा।

In India, the Police Is an Instrument of Injustice

सभी थानेदारों से कहा गया है कि वे पूछताछ के लिए एक अलग कमरा तैयार करें।

रांची पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलायेगी। रांची से सटे ग्रामीण इलाकों में यह अभियान चलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रांची में एक-दो पुलिसकर्मी ही संक्रमित हुए थे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे।

अब इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर आने से एक बार फिर पुलिसवाले संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। इसी समस्या के मद्देनजर रांची पुलिस ने यह प्लान तैयार किया है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर कोविड-19 संक्रमण के मामले और बढ़ते हैं, तो यह योजना लागू की जायेगी।

Share This Article