धनबाद: बीसीसीएल के एक रिटायर्ड डायरेक्टर की शादीशुदा रेप विक्टिम बेटी के मामले में चैंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
कोर्ट में दिए बयान में विक्टिम ने प्रेमी के दोस्त पर महीने भर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
विक्टिम ने शनिवार को कोर्ट में दिये अपने बयान में कहा है कि मैं अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं थी, इसीलिए मैंने संकेत कृष्णानी के साथ रहने का फैसला किया। बादल गौतम उसका दोस्त था।
उसने संकेत की मित्रता का गलत फायदा उठाकर मेरी अस्मत लूटी।
हालांकि, मामले में दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट में बयान पूरा नहीं हो सका है और अदालत ने लोक अभियोजक बीडी पांडेय एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार की सहमति से पीड़िता के बयान के लिए छह अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।
बादल ने रांची, कानपुर व जालंधर में किया दुष्कर्म
पीड़िता ने कहा कि बादल गौतम मुझे अपने पति से तालाक दिलवाने की बात कह कर कोलकाता से धनबाद लाया था। उसने मुझे और संकेत को बंधक बनाकर एक माह तक रांची के लालपुर में रखा।
बादल ने मेरे साथ रांची, कानपुर व जालंधर में दुष्कर्म किया। मेरा वीडियो बनाया। कानपुर के होटल में भी बादल ने अपने ड्राइवर के साथ शराब पी फिर मेरे साथ दुराचार किया।
मैं मजबूरी में संकेत को कुछ नहीं बता पा रही थी। संकेत बादल और उसके शूटरों के कब्जे में था।
बाजार में बेचने की देता था धमकी
एक दिन कामवाली ने बादल से पीड़िता के रोने-चिल्लाने का कारण पूछा तो बादल ने कहा था कि बच्चे की याद आती है, इस कारण रो रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बादल ने 10 लाख रुपये के सोने का आभूषण ले लिया।
25 लाख रुपये फिरौती भी मांगता था। बादल गौतम संकेत और उसे पिस्टल का भय दिखाकर रखता था और उसे बाजार में बेचने की धमकी देता था।
उसने पिस्टल का भय दिखाकर पुलिस अधिकारी पाल्टा और वारियर सर को शिकायत दिलवाई।
रिट दायर करवाई। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि बादल उसे लेकर तत्कालीन सिटी एसपी अंशुमान सर के पास भी गया था।
वह मुझे बाहर रख उनसे मिलने गया था। पीड़िता ने कहा कि गौतम बादल ने उसे एक दिन कहा था कि अंशुमान सर ने बोला है कि उसका धनबाद में रहना ठीक नहीं है।