कोरोना की चपेट में रांची के स्कूल, अब इन तीन बड़े स्कूलों के बच्चे व टीचर्स भी पाए गए पाॅजिटिव

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

रोज बड़े- बड़े स्कूलों में कोरोना विस्फोट हो रहा है। इसी क्रम में डोरंडा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के 6 छात्र और शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं, डीएवी बरियातू में भी 2 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है।

हिमाचल प्रदेश: स्कूल में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए 67 छात्र और  25 कर्मचारी | न्यूजबाइट्स

इसके अलावा डोरंडा स्थित सेंट जेवियर स्कूल के भी एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई स्कूल किए गए सील

इससे पहले बिशप वेस्टकाॅट गर्ल्स स्कूल में एक साथ 16 शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को ही सील करना पड़ा था।

यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार को डोरंडा स्थित एक अन्य निजी स्कूल के 7 विद्यार्थियों और एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।

इतना ही नहीं, राज्य सरकार की ओर से संचालित आवासीय बालिका विद्यालय के भी 24 स्टूडेंट्स कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं।

रांची में पिछले 24 घंटों में 569 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

रांची में होने वाली हर 100 टेस्ट में औसतन 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

रिम्स और सदर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए बेड  95% भर चुके हैं।

Share This Article