रांची : राजधानी रांची में वार्ड नंबर 32 के रातू रोड आर्यपुरी में नगर निगम की ओर से घटिया सड़क निर्माण का मामला (Poor Road Construction Case) सामने आया है।
इसमें पहुंच पथ का निर्माण करने वाले मेसर्स सिंह कंस्ट्रक्शन रातू रोड हेहल के संचालक सह संवेदक को काली सूची में डाला गया है।
निगम की इंजीनियिरंग शाखा ने संवेदक के साथ निर्माण कार्य का करार रद्द कर दिया है और उसके नाम से सम्पादित प्रश्नगत एकरारनामा को विखंडित कर जमा अग्रधन की राशि को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में ED की ओर से कार्यालय आदेश जारी किया गया है। इस मामले में निगम प्रशासक अमित कुमार को 27 अगस्त को बिना सूचना के ठेकेदार द्वारा रातू रोड के आर्यपुरी में पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा था।
जेई ने पथ निर्माण में गड़बड़ी को पकड़ा
ठेकेदार द्वारा पथ निर्माण में शर्त के विरूद्ध छह के बजाय तीन ईंच मोटाई कंक्रीट की ढलाई की जा रही थी। जिसका मुहल्ला के लोगों ने विरोध किया था।
इस मामले की जानकारी उसी समय प्रशासक को दी गई थी। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा से अधिकारियों और इन्फोर्समेंट टीम (Officers and Enforcement Team) को मौके पर भेजा था। जांच में JE ने पथ निर्माण में गड़बड़ी को पकड़ा था। इसके बाद कार्रवाई का निर्णय लिया गया।