Ranchi Traffic News: अभी सिटी SP राजकुमार मेहता (Rajkumar Mehta) ही ट्रैफिक SP का अतिरिक्त दायित्व निभाएंगे।
ट्रैफिक SP का दायित्व मिलते ही उन्होंने मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली, लालपुर और आसपास के इलाकों में फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को चेतावनी जारी की है।
जिन दुकानदारों को पूर्व में फुटपाथ (Footpath) पर दुकान न लगाने को लेकर सूचित किया गया था, यदि वो फिर भी वहां दुकान लगा रहे हैं तो उनके खिलाफ सीधे कार्रवाई होगी।
बिना परमिट (Permit) ऑटो चलाने वालों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया है। इधर-उधर बाहर लगने पर भी रोक लगा दी गई है।