रांची: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के एक अधिवक्ता (Advocate) के साथ मारपीट का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। अधिवक्ता का नाम इमरान खान बताया गया है।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता के घर में घुसकर एक केस को छोड़ने की पहले धमकी दी। जब वह नहीं माने तो वकील के साथ उसकी पत्नी और घर के अन्य सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई।
इस संबंध में अधिवक्ता इमरान खान की पत्नी ने लोअर बाजार थाना (Lower Bazar Police Station) में शिकायत दी है।
जमीन से जुड़ा है मामला
थाना में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि गुदड़ी चौक और आजाद बस्ती के मो. इबरार और अन्नू खान कुछ युवकों के साथ उनके घर में जबरन घुस आए और अधिवक्ता इमरान को खोजने लगे।
इस बीच अधिवक्ता इमरान भी घर पहुंच गए, तब उक्त लोगों ने उनके पति और घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना में वकील के घर के सदस्य भी घायल हुए हैं।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जमीन से जुड़ा मामला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।