Ranchi Amisha Patel : फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) से जुड़े चेक बाउंस मामले में रांची सिविल कोर्ट ने फिर से 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। पूर्व में भी गवाह का प्रतिपरीक्षण नहीं करने पर अमीषा पटेल पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया था।
अमीषा पटेल की ओर से गवाह संख्या एक अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह का प्रतिपरीक्षण नहीं होने के कारण उसकी फिर से गवाही कराने का आग्रह किया गया था।
दरअसल, गवाह संख्या एक अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह का प्रतिपरीक्षण न्यायिक दंडाधिकारी DN Shukla की अदालत में पूरा नहीं हो सका है। सोमवार की सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल की ओर से गवाह संख्या एक के प्रतिपरीक्षण के लिए कोर्ट से समय की मांग की गयी।
अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
इस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई मंगलवार निर्धारित करते हुए अमीषा पटेल पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के अधिवक्ता विजयलक्ष्मी ने प्रतिपरीक्षण के लिए समय मांगने जाने का विरोध किया।
फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) से अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपये लिये थे। वापसी के लिए अमीषा पटेल ने दो चेक दिये थे, जो बाउंस हो गये। इस पर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।