Ranchi Civil Court: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Madhu Koda) के भाई राजेश कोड़ा ने अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगायी है।
राजेश कोड़ा ने अधिवक्ता जयशंकर तिवारी के माध्यम से शनिवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) दायर की है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में एक अप्रैल को सुनवाई होगी।
राजेश कोड़ा पर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने का आरोप है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की शिकायत के अनुसार राजेश कोड़ा ने वर्ष 2004 से 2010 तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है।
इससे पहले Income Tax Return से जुड़े केस में मधु कोड़ा की पत्नी और भाजपा में शामिल हो चुकी सांसद गीता कोड़ा ने भी जमानत अर्जी दाखिल की थी। दोनों को कोर्ट से बेल मिल चुकी है।