Ranchi Civil Court: ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सोमवार को Ranchi के चेशायर होम स्थित एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में शामिल पुनीत भार्गव के ओर से दाखिल अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के बाद अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
पुनीत भार्गव ने ही चेशायर होम स्थित एक एकड़ जमीन 1.78 करोड़ रुपए में खरीदी थी। दो महीने बाद प्रेम प्रकाश के कहने पर उसी जमीन को कारोबारी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को बेच दी थी।