Ranchi Civil Court: रांची चान्हो थाना क्षेत्र के सिलगाईं गांव स्थित अमर शहीद वीर बुधु भगत (Veer Budhu Bhagat) के जन्मस्थली और आदिवासियों के धर्म स्थल पर बन रहे एकलव्य आवासीय विद्यालय की बाउंड्री तोड़ने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से पूर्व विधायक देव कुमार धान, नारायण उरांव और रजनीश उरांव ने Surrender किया।
अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया।
यह मामला वर्ष 2021 का है। 29 सितंबर 2021 में काफी संख्या में लोग जमा होकर निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय की बाउंड्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस दौरान काफी हंगामा किया था। बाद में इस संबंध में चान्हो थाना में उक्त आरोपितों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ (कांड संख्या 145/ 21) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गयी थी।