CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…

मुख्यमंत्री मंगलवार को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में 7वीं से 10वीं बैच के 39 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और 14 जिला समादेष्टाओं, गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि आज आपके लिए अत्यंत गर्व का दिन है। आप एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब आपको कर्तव्य पथ पर चलना है।

मुझे पूरा विश्वास है कि आपने यहां जो राष्ट्र सेवा की शपथ ली है, उसपर आप खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में 7वीं से 10वीं बैच के 39 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और 14 जिला समादेष्टाओं, गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह (Convocation) को संबोधित कर रहे थे।

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों और उनके अभिभावकों को नई शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीद जवानों को नमन किया।

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रशिक्षण से बढ़ेगा आत्मबल और विश्वास

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने यहां जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह आपके जीवन में ऐतिहासिक कार्य के रूप में अंकित होगा। प्रशिक्षण से आपका आत्मबल और विश्वास बढ़ेगा। यह आपकी कार्य कुशलता को बढ़ाएगा। खासकर प्रशिक्षण के दौरान आपने जो सीखा है, वह कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान जो चुनौतियां मिलेगी उससे निपटने में मददगार साबित होगा।

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि आपकी सेवा आम नागरिकों को समर्पित है। आप सभी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है।

यहां के लोग काफी भोले-भाले, सीधे और सरल होते हैं। वे जब आपके पास अपनी परेशानियों को लेकर आएंगे तो आपसे उम्मीद है कि उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़े-बड़े पदों पर आ रहे हैं। वे अपनी मेहनत और लगन से अपना मुकाम बना रहे हैं। आपने पुलिस सेवा में आकर जो उपलब्धि हासिल की है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। मेरा मानना है कि आप ग्रामीण नौजवानों के लिए आइकन बनें।

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

ये प्रशिक्षु पदाधिकारी हुए सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु: (ओवरऑल)

1- प्रदीप कुमार साव

2-अर्चना स्मृति खलखो

3-राजीव रंजन

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु: अंतः विषय

1- प्रदीप कुमार साव

2-अर्चना स्मृति खलखो

3-अकरम रजा

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु : वाह्य विषय

1- राजीव रंजन

2-सन्नी वर्धन

3-चंद्रशेखर

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

सर्वश्रेष्ठ शूटर:

1- सन्नी वर्धन और अर्चना स्मृति खलखो

2-पूजा कुमारी-एक और पूजा कुमारी-दो

3-किरण कुमारी और कैलाश प्रसाद महतो

CM हेमंत ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, कर्तव्य पथ पर नई शुरुआत…-CM Hemant congratulated the trainee police officers, a new beginning on the path of duty…

इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला और अंबा प्रसाद, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण मनोज कौशिक, झारखंड पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक सह पुलिस उप महानिरीक्षक संजय रंजन सिंह (Sanjay Ranjan Singh) समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply