SAIL से CM हेमंत सोरेन ने कहा- बोकारो को एजुकेशन हब बनाने में करें मदद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) की चेयरमैन सोमा मण्डल ने गुरुवार को मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल इंडिया की तर्ज पर सेल (SAIL) प्रबंधन भी स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपये तक की निविदा में प्राथमिकता दे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बोकारो को एजुकेशन हब बनाना चाहती है।

ऐसे में सेल पुराने स्कूल की आधारभूत संरचनाओं को राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दें, ताकि इस दिशा में सरकार आगे कदम बढ़ा सके।

सेल की चेयरपर्सन ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात मुख्यमंत्री से कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और उद्योग सचिव पूजा सिंघल उपस्थित थे।

Share This Article