… और CM हेमंत सोरेन के काफिले के सामने अचानक आ गया बाइक सवार, फिर…

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विधानसभा से अपने कांके रोड स्थित आवास जा रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Hemant Soren : गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले (Hemant Soren Convoy) के सामने डोरंडा थाना क्षेत्र के हरमू बाईपास रोड स्थित DPS चौक के पास अचानक एक बाइक सवार आ गया।

पायलट वाहन से टकरा गया युवक

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विधानसभा से अपने कांके रोड स्थित आवास जा रहे थे। इसी दौरान सेल टाउनशिप (SAIL TOWNSHIP) से निकले CM के काफिले के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। वह CM के काफिले के पायलट वाहन से टकरा कर गिर गया। युवक को थोड़ी चोट भी आई।

Share This Article