रांची: दुर्गा पूजा (Durga Puja) पुरे देश में नई रौनक ले आया है। जहां तहां से श्रधालुओं की भीड़ पूजा स्थलों तक उमड़कर आ रही है। आज रांची के प्रमुख पांच पूजा पंडालों के पट खुल गए।
इसमें हरमू पंच मंदिर, आरआर स्पोर्टिंग, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा, राजस्थान मित्र मंडल और महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ के पंडाल शामिल हैं।
CM हेमंत सोरेन ने किया पंडाल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रातू रोड स्थित RR स्पोर्टिंग क्लब (RR Sporting Club) के पूजा पंडाल पहुंचे और पंडाल का उदघाटन किया।
इस अवसर पर CM ने रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर और साईं मंदिर में भी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने वहां राज्य और राज्यवासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि, शांति, सद्भाव, अमन-चैन और उत्तम स्वास्थ्य कामना की।