Grand program at Morabadi Maidan : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कार्यकाल के 4 साल 29 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं। इसे लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में 13 योजनाओं के आवेदकों को सौगात देंगे।
सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के लाभुकों का चयन कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें।
लाभुकों को सुरक्षित रूप से रांची लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था व पर्याप्त संख्या में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश भी दिया गया है।
ये हैं 13 कार्यक्रम
उक्त कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, फुलो- झानो आर्शीवाद योजना, साइकिल के लिए DBT , सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कंबल योजना, धोती- साड़ी- लुंगी वितरण योजना, मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम (Food Security Program) के तहत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा।