रांची : 484.35 करोड़ की लागत से बनने वाली सिकटिया मेगा लिफ्ट योजना (Sikatiya Mega Lift Scheme) का 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शिलान्यास करेंगे। योजना का कार्य तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
देवघर जिला के सारठ प्रखंड के सिकटिया गांव में शुरू होने वाली इस योजना से 13,164 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इस योजना से देवघर और जामताड़ा जिला के 4 प्रखंडों की 27 पंचायत में रहने वाली 1,11,174 आबादी को लाभ होगा।
इसमें 13,930 अनूसूचित जाति एवं 26, 346 अनूसूचित जनजाति के लोग शामिल हैं। योजना से सारठ प्रखंड के 6, करों प्रखंड के 6, विद्यासागर प्रखंड के 12 और जामताड़ा प्रखंड के 3 पंचायत के किसानों को लाभ होगा।
शिलान्यास समारोह की तैयारी पूरी
शिलान्यास समारोह (Foundation Stone Laying Ceremony) को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। योजना के तहत सिकटिया गांव के पास स्थित अजय बराज के अपस्ट्रीम से पंप मोटर से जल पाइपलाइन के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में चकवार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रस्तावित पटवन क्षेत्र में मुख्य रूप से धान के अलावा सरसों, मूंग, गेहूं और मक्का की खेती भी संभव हो सकेगी।