Ranchi Hemant Soren : CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) मंगलवार को ED कार्यालय नहीं जाएंगे। दुमका जिले में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के कारण मुख्यमंत्री ED कार्यालय नहीं जाएंगे।
ED ने बीते रविवार को छठा समन जारी कर पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे ED दफ्तर बुलाया था लेकिन वे नहीं जा रहे हैं।
ED ने इसके पहले पांच समन जारी कर चुका है। ED ने पहले समन में चार अक्टूबर और छठे समन 12 दिसंबर यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया। यह सभी समन जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ करने को लेकर जारी की गई है।
पहले सुप्रीम कोर्ट से और बाद में हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली
ED की ओर से जारी समन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समन की वैधानिकता को पहले हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं लेकिन उन्हें इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट से और बाद में हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली थी।
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट (High Court) जाने की सलाह दी थी। बाद में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान समन की तिथि गुजर जाने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री की याचिका को खारिज कर दिया था।