रांचीः राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के आनंदनगर कमड़े में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मारवाड़ी कॉलेज में प्लस टू की 16 वर्षीया छात्रा के कमरे का सुबह उसकी छोटी फुफेरी बहन ने दरवाजा खोला।
सामने बेटी रवीना राय की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी।
यह देखते ही मां-बाप सुध-बुध खो बैठे। आसपास के लोगों की मदद से मां की साड़ी को फंदा बनाकर झूल रही बेटी रवीना के शव को नीचे उतारा।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
इस संबंध में पिता रामप्रवेश राय ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है।
क्या है मामला
इस संबंध में रवीना के भाई ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात में घर वाले खाना खाकर सोने चले गए। रवीना अपनी बुआ की बेटी के साथ सोने चली गई।
परिजनों ने सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे दरवाजा खटखटाया, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। रवीना के साथ उसकी छोटी फुफेरी बहन भी सोई हुई थी।
दरवाजा खटखटाने से जब छोटी बहन उठी तो देखा कि रवीना फांसी के फंदे पर लटकी हुई है, उसने मुश्किल से दरवाजा खोला।
बता दें कि रवीना के पिता रामप्रवेश राय ओटीसी ग्राउंड के पास सब्जी की दुकान लगाते हैं।