रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी ईडब्लूएस क्वार्टर नंबर 129 में रह रही चान्हो की निशा कुमारी (25) ने मंगलवार को कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका मूल रूप से चान्हों की रहने वाली थी।
वह दो माह से राकेश सिंह के मकान में रह रही थी। वह दाई का काम कर ग्रेजुएशन कर रही थी। मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी है।