विकास के साथ रोजगार के प्रति भी संकल्पित: आलमगीर आलम

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के बनने के बाद हमने लोगों के विकास के साथ साथ रोजगार से भी का संकल्प लिया गया लेकिन कोरोना के आने से पूरा राज परेशान हो गया।

कितने लोगों की जीविका चली गयी। हेमंत सोरेन ने बेहतर काम करते हुए लोगों की जीविका के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया।

कोरोना काल में दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों को न केवल बस से बल्कि हवाई मार्ग से भी लाने का काम इस सरकार ने किया। सरकार ने कई योजनाएं लाई, जिससे लोगों को लाभ मिला।

2020-2021में 11.50 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। मनरेगा में मिलने वाली मज़दूरी को भी बढ़ाई गई। बाहर सड़क में बैठकर दारू-हड़िया बेचने वाली 1450 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कसम किया गया।

Share This Article