RANCHI : सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने निदेशक कार्यालय का किया घेराव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एसोसिएशन (Community Health Officers Association) के बैनर तले पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर शुक्रवार को नामकुम स्थित स्वास्थ्य अभियान निदेशक कार्यालय का घेराव किया।

Association की प्रदेश अध्यक्ष सोनी प्रसाद (Soni Prasad) ने कहा कि हमलोग सेवा स्थायीकरण और तबादला को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर निदेशक ध्यान नहीं दे रहे है।

ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी महिलाएं हैं

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को मिलने वाला इंसेंटिव (Incentive) भी 11-12 महीने से नहीं मिला है। काम का निर्धारण नहीं होने से पदाधिकारी प्रताड़ना के शिकार हैं। ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को राज्यभर में सेवा दे रहे लगभग 1600 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest) करेंगे।

इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं की गई तो 30 जनवरी से राज्यभर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी कार्य बहिष्कार (Work Boycott) करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article