झारखंड में जल, जंगल, जमीन की मची है लूट, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने…

बंधु तिर्की ने कहा कि इससे पहले भी यह प्रमाणित हो चुका है कि राज्य के कई अंचल कार्यालयों में रजिस्टर-टू को फाड़ दिया गया या फिर उसे गायब कर दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा है कि झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट मची है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवांछित तत्व उसका दुरुपयोग करते हुए ज़मीन घोटालों में संलिप्त हैं।

ज़मीन घोटालों (land scams) में संलिप्त लोग उच्च न्यायालय एवं अन्य अदालतों को भी अंधेरे में रखकर अपने दस्तावेजों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए।

बंधु तिर्की ने कहा कि इससे पहले भी यह प्रमाणित हो चुका है कि राज्य के कई अंचल कार्यालयों में रजिस्टर-टू को फाड़ दिया गया या फिर उसे गायब कर दिया गया।

CM से जांच का आदेश देने का अनुरोध

बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से अनुरोध किया है कि वे इस मामले पर अविलंब उच्च स्तरीय टीम का गठन कर जांच का आदेश दें‌।

बंधु ने कहा कि इसमें विशेष रूप से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ संबंधित सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (Government Officials and Employees) की मिलीभगत की भी जांच की जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply