रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस नेता शमशेर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड विधानसभा से ‘मॉब लिंचिंग रोकथाम विधेयक-2021’ पारित किए जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि ‘मॉब लिंचिंग रोकथाम विधेयक-2021’ पारित होने से राज्य में अब मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगी।
जनहित में पारित किए गए इस विधेयक से अल्पसंख्यक, दलित, पीड़ित, गरीब सहित विभिन्न समुदायों के लोगों को अब सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, ममता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।