कांग्रेस नेताओं ने आर्च बिशप को दी क्रिसमस की बधाई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं राजेश गुप्ता ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बिशप हाऊस पहुंचकर आर्च बिशप फिलिक्स टोप्पो को क्रिसमस की बधाई दी।

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पुष्प भेंट किया। केक काटा एवं शॉल भेंटकर बधाई दी। आर्च बिशप ने भी कांग्रेस नेताओं को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सबको शांति, प्रेम एवं खुशी मिले।

आर्च बिशप फिलिक्स टोप्पो ने कहा कि ईश्वर का संदेश है कि सभी खुश रहे और खुशियां बांटे। उन्होंने कहा कि पूर्व में पहले क्रिसमस के मौके पर बहुत सारे केक और फूलों के गुलदस्ते आते थे लेकिन उन्होंने सभी से अपील की है कि केक और गुलदस्ता ना लाये।

इससे जो पैसा बचता है, उससे गरीबों की सेवा करें। आर्च बिशप ने बताया कि इस बार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आराधना की जाएगी।

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने राज्यवासियों और विशेषकर इसाई भाइयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह के आशीर्वाद से कोरोना महामारी का खात्मा होगा और पूरा विश्व रोग मुक्त होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article