रांचीः राजधानी रांची के लालगुटवा निवासी महावीर कुमार सिंह ने जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ पिस्कानगड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराया है,
जिसमें उन्होंने विधायक इरफान अंसारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में विक्टिम ने पुलिस प्रशासन से खुद के अलावा परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाने में आवेदन देने के समय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह, नगड़ी मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश केसरी, सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक केसरी,
भोला महतो महामंत्री हिन्दुआ उरांव, मंडल भाजयुमो अध्यक्ष अनिल गोप और बलवंत तिर्की सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्या है मामला
थाने में दिए आवेदन में महावीर ने कहा है कि विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से वे काफी आहत हुए थे,
जिसके बाद उन्होंने 14 जनवरी को विधायक के मोबाइल पर फोन करके देश की बहू.बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणी नहीं करने का निवेदन किया था।
आवेदन के अनुसार इस पर विधायक ने उनके साथ गाली.गलौज कर दी, जिसका ऑडियो रिकॉर्ड कर उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला था।
महावीर ने आरोप लगाया है कि उसी शाम पौने आठ बजे विधायक ने फोन पर गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट को तुरंत हटाने की धमकी दी और ऐसा नहीं करने पर एक घंटे में घर आकर जान से मारने की बात कही।
इतना ही नहीं, विधायक द्वारा अन्य मोबाइल नंबरों से भी उन्हें फोन करके धमकी दिलवाई गई।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में पिस्कानगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम ने कहा है कि उन्हें महावीर कुमार सिंह ने आवेदन सौंपा है, जिस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर विधायक डॉ इरफान अंसारी का कहना है कि जबतक सनहा या प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती हैं, तब तक वो कुछ नहीं कह सकते हैं।
साथ ही उन्होंने नगड़ी थाने में दर्ज शिकायत की जानकारी होने से इनकार किया है।