महिला आरक्षण विधेयक पूरी तरह मोदी सरकार का चुनावी जुमला, कांग्रेस ने…

0
14
#image_title
Advertisement

रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र में पारित महिला आरक्षण बिल 2039 से पहले लागू नहीं हो सकता। यह बिल पूरी तरह से मोदी सरकार (Modi Government) का चुनावी जुमला है।

नायक सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने महिला आरक्षण के नाम पर देश की आधी आबादी के साथ विश्वास घात का भी आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है।

महिला आरक्षण विधेयक पूरी तरह मोदी सरकार का चुनावी जुमला, कांग्रेस ने…-Women's Reservation Bill is completely an election slogan of Modi government, Congress...

राष्ट्रीय जनगणना अब 2026 में शुरू होगा

2014 के चुनाव में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का एक प्रमुख वादा था। लेकिन नौ साल बीत जाने और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के जरिये प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के बाद और INDIA गठबंधन से घबराहट के बाद आनन-फानन में यह बिल लाया गया। मगर यह बिल में ऐसे कंडीशन हैं, जिसके चलते यह 2039 में ही लागू हो पाएगा।

महिला आरक्षण विधेयक पूरी तरह मोदी सरकार का चुनावी जुमला, कांग्रेस ने…-Women's Reservation Bill is completely an election slogan of Modi government, Congress...

राष्ट्रीय जनगणना (National Census) अब 2026 में शुरू होगा। इसमें 3-4 साल लगेंगे। फाइलन डाटा आते-आते और समय लगेगा। इसके बाद परिसीमन लागू किया जाएगा।

इसमें काफी वक्त लग जाएगा। वर्तमान स्वरूप में इसे लागू होते-होते 2039 आ जाएगा। इसलिए यह बिल केवल और केवल आईवाश है। महिलाओें की भावना और अधिकार के साथ केवल खिलवाड़ भर है।

महिला आरक्षण विधेयक पूरी तरह मोदी सरकार का चुनावी जुमला, कांग्रेस ने…-Women's Reservation Bill is completely an election slogan of Modi government, Congress...

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, प्रवक्ता राकेश सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।