पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर पलटवार किया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को रघुवर दास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘चोरों को सारे नजर आते हैं चोर’।

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में कंबल, नमक, डैम के अलावा खाने के प्लेट तक की चोरी हो चुकी है। ऐसे में इन्हें दूसरे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि रघुवर दास की बातों को राज्य की जनता ही गंभीरता से नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि उत्खनन के मामले में बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।

प्रसाद ने कहा कि जिनके कैबिनेट के मंत्री ने कैबिनेट की फाइल को दस्तखत करने से इंकार कर दिया और यह कह कर बैठक से बाहर निकल गये कि उन्हें जेल नहीं जाना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वैसे लोग दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, ये हास्यास्पद है। इनकी सच्चाई से झारखंड की जनता भलीभांति अवगत है। इसलिए इनके बहकावे में अब कोई नहीं आनेवाला है।

राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। इसलिए हताशा और निराशा में इस तरह की अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं।

Share This Article