रांची: पुलिस लाइन (Police line) में तैनात सिपाही अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान मौत (Abhishek Kumar Death) हो गयी। इस संबंध में सुखदेव नगर थाने में मृत सिपाही की पत्नी अक्षरा कुमारी के बयान पर बुधवार को यूडी केस दर्ज किया गया।
पत्नी के दर्ज बयान के अनुसार वह रातू रोड दुर्गा मंदिर (Ratu Road Durga Mandir) के निकट विनोद कुमार के मकान में किराएदार के रूप में रहते हैं। वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
मंगलवार की रात 10:30 उसके पति अभिषेक कुमार को खाना खाने के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उल्टी होने लगी। इसके बाद वह पति को सेवा सदन अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने उन्हें ऑर्किड या मेदांता अस्पताल ले जाने को कहा।
उसने पति को रात 01:45 बजे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया। आर्किड अस्पताल (Orchid Hospital) के डॉक्टर ने बताया कि उनके बचने की उम्मीद कम है। आर्किड अस्पताल ने बुधवार भोर चार बजे बताया कि उसके पति का देहांत हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।