रांचीः राजधानी रांची में बुधवार को कोरोना के मिले 118 समेत राज्यभर में 344 नए केसेज ने वायरस की वापसी के साफ संकेत दे दिए हैं।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कमर कस ली है। अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य भर के उपायुक्तों की बैठक करके अलर्ट कर दिया है।
साथ ही राज्य में कहीं भी कोरोना मरीज पाए जाने पर 24 घंटे के भीतर उसके प्राइमरी व सेकेंडरी कांटैक्ट की पहचान करने और उसकी जांच सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।
सभी जिलों में वार रूम स्थापना की हिदायत
साथ ही अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों में वार रूम की स्थापना कर कांटैक्ट ट्रेसिंग व पॉजिटिव मिले मरीजों के बेहतर प्रबंधन की हिदायत दी है।
साथ ही जिन क्षेत्रों में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वैसे क्लस्टर की पहचान कर रोधी उपाय करने को कहा है। साथ ही कोविड व्यवहार को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं सख्ती बरतने की हिदायत भी दी है।
ओमिक्राॅन वाले राज्यों से आने वालों की पहले व 8वें दिन हो जांच
उन्होंने कहा है कि दूसरे देशों के साथ-साथ ओमीक्रोन वैरिएंट के जोखिम वाले राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों की पहले और आठवें दिन कोविड जांच होगी।
यात्री या इनके प्रामइरी व सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स के कोविड पॉजिटिव निकलने पर प्रदेश कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार व प्रबंधन होगा।
डोर टू डोर हो लक्षण वालों की जांच
अपर मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को कहा है कि बीमार लोगों की जांच सुनिश्चित कराएं। अपर मुख्य सचिव ने हर हाल में जांच की रफ्तार बढ़ाने की हिदायत दी है। कहा है कि जरूरी हो तो इसके लिए जांच अभियान भी चलाएं।