रांची: राज्य में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज की वैक्सीन सोमवार से लगेगी।
इस श्रेणी में आनेवाले वैसे लोग यह बूस्टर डोज ले सकेंगे, जिनका दूसरी डोज की वैक्सीन लिए नौ महीने अर्थात 39 सप्ताह हो चुके हैं।
वहीं, बूस्टर डोज लेने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।
वैक्सीन लेने के लिए आनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है या फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर डोज लिया जा सकता है। बूस्टर डोज वही वैक्सीन की लगेगी, जो पूर्व में लग चुकी है।