रांची में फिर से कोरोना का हाईअलर्ट, खेलगांव कोविड सेंटर को किया गया एक्टिव

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में कोरोना का एक बार फिर से हाईअलर्ट आ गया है। आलम ये है कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा मरीज रांची में मिले हैं।

ऐसे में जिला प्रशासन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच डीसी छवि रंजन ने शनिवार को अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक की।

इसमें मरीजों को रखने की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

मरीजों को रखने की व्यवस्था जल्द करने के निर्देश

बैठक में डीसी ने सिविल सर्जन और उप समाहर्ता से खेलगांव में बने कोविड केयर सेंटर में एक बार फिर से बिना लक्षण वाले मरीजों को रखने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि इसके लिए वहां जो भी तैयारी करनी पड़े, उसे जल्द पूरा करें। बता दें कि पिछले साल खेलगांव में रांची का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था।

मरीजों की संख्या कम हो जाने के बाद उसे बंद कर दिया गया था।

सेंटर में खाने का भी करें इंतजाम

डीसी ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने यहां मरीज़ों के लिए खानपान की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का बेहतर इंतजाम कैसे किया जा सकता है, इसका भी विशेष ध्यान रखने की बात उन्होंने कही।

बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ समीरा एस समेत अन्य बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए।

रांची में एक्टिव केसेज का आंकड़ा 700 पार

कोरोना संक्रमण फैलने का आलम ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर रांची में कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं।

वहीं राज्य भर में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं। जो पिछले दो महीने में सर्वाधिक है।

इस दौरान 81 मरीज कोरोना को मात दिए हैं, वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है। रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 706 पहुंच गया है।

Share This Article