रांची : रांची में एक कोरोना संक्रमित मरीज (46 वर्ष) की मौत हो गयी है। मृतक रांची के लालगुटवा का रहनेवाला था।
परिजनों के मुताबिक, वह ठंड लगने से बीमार हो गया था, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। मरीज की मौत के बाद ट्रूनेट से उसकी कोरोना जांच की गयी, तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
वहीं रिम्स के डेंगू वार्ड में इलाज करा रही एक कोरोना संक्रमित किशोरी (16 वर्ष) डॉक्टरों की अनुमति के बगैर अस्पताल से चली गयी।
बताया जा रहा है कि वह किशोरी रिम्स में ‘लामा पेपर’ (लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस) जमा करके वहां से चली गयी।
बता दें कि रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में अभी 32 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
इनमें सात मरीज न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर, 22 मरीज डेंगू वार्ड में और तीन मरीज पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं।